सोशल मीडिया जायंट फेसबुक (Facebook) की होल्डिंग कंपनी अब मेटा (Meta) के नाम से जानी जाएगी. कंपनी के सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने गुरुवार को इसका औपचारिक ऐलान किया. वे बोले कि अब हम मेटावर्स (metaverse) होने जा रहे हैं, फेसबुक नहीं.
मेटावर्स एक नई ऑनलाइन दुनिया है. जहां फेसबुक ऐसा वर्चुअल प्लेस (virtual place) तैयार कर रहा है ताकि लोग फिजिकल न होकर वर्चुअली भी मौजूद रह सकते हैं. इसके लिए कंपनी ने वर्चुअल रियलिटी (VR) और ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) में भारी निवेश भी किया है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में मेटावर्स मोबाइल इंटरनेट की जगह ले लेंगे.
मालूम हो कि कंपनी ने इसके लिए बड़ी योजना बना रखी है. इसके तहत, आने वाले 5 सालों में कंपनी ने यूरोप में 10 हजार लोगों की बहाली करने का फैसला लिया था.
इस फैसले के बाद फेसबुक की सर्विस पहले की तरह चलती रहेगी. व्हाट्सऐप (Whatsapp), इंस्टाग्राम (Instagram) को योजनाबद्ध तरीके से मेटा के दायरे में लाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: भारत में हेट स्पीच, गलत जानकारी और हिंसा रोकने में नाकाम हो रहा है फेसबुक: रिपोर्ट