Ola Cab के बाद ओला कंपनी के Electric Scooters भी सड़कों पर दिखाई देंगे. ओला ने नीदरलैंड्स की कंपनी Etergo BV का अधिग्रहण किया है, जो ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने में मदद करेगी. ओला भारत में स्कूटर मैन्यूफैक्चरिंग हब बनाने की कोशिश में कई राज्य सरकारों से बातचीत कर रही है. जनवरी 2021 में ओला भारत में पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर सकती है. ओला ऐसे स्कूटर बनाने पर जोर देगी जो कम दाम में बेहतर माइलेज दे.