Ola E-Scooter ने लॉन्चिंग से पहले ही धमाल मचाना शुरू कर दिया है. Ola इलेक्ट्रिक के CEO भाविश अग्रवाल ने शनिवार को बताया कि प्री-लॉन्च बुकिंग शुरू होने के महज 24 घंटों के अंदर 1 लाख बुकिंग हुई हैं, जिससे ये दुनिया में "सबसे ज्यादा प्री-बुकिंग वाला स्कूटर" बन गया है.
भाविश अग्रवाल ने ट्वीट कर कहा- "भारत की EV क्रांति में एक विस्फोटक शुरुआत के लिए तैयार हैं. 1,00,000+ क्रांतिकारियों को बहुत-बहुत धन्यवाद, जिन्होंने हमारे साथ जुड़कर अपना स्कूटर रिजर्व किया है." बता दें कि Ola इलेक्ट्रिक ने 15 जुलाई को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 499 रुपए के टोकन अमाउंट पर बुकिंग शुरू करने की घोषणा की थी.