Ola Electric Scooter: बिक्री के मामले में Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर का धमाल जारी है. Ola के को-फाउंडर भाविश अग्रवाल ने बताया कि कंपनी ने सिर्फ दो दिनों में ही 1100 करोड़ रुपये के इलेक्ट्रिक स्कूटर बेच दिए हैं.
इसके साथ ही भाविश ने बताया कि कंपनी ने अभी फिलहाल बिक्री को रोक दिया है, लेकिन दिवाली के वक्त 1 नवंबर को ओला स्कूटरों की बिक्री फिर शुरू होगी.
बता दें कि Ola ने बुधवार को ही अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के दो वेरिएंट Ola S1 और S1 Pro की बिक्री शुरू की थी. पहले दिन कंपनी ने 600 करोड़ रुपए के इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे, जबकि दूसरे दिन 500 करोड़ के, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है.
ये भी पढ़ें| Hero Price Hike: 20 सितंबर से महंगी हो जाएंगी Hero की Bikes और Scooter, देखें कितने बढ़ेंगे दाम