भारत में 15 अगस्त के दिन Ola Electric scooter को लॉन्च किया जाएगा. कंपनी की CEO भाविश अग्रवाल एक-एक करके स्कूटर के फीचर्स का खुलासा कर रहे हैं. उन्होंने 17 सेकेंड का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें स्कूटर से रिवर्स ड्राइविंग (Reverse driving) की जा रही है. ये फीचर किसी फोर व्हीलर में ऑफर किया जाता है, लेकिन अब ये आपको ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में भी दिया जाएगा. कंपनी ने इशारा किया है कि राइडर्स ई-स्कूटर पर रिवर्स मोड को तेज रफ्तार से भी संचालित करने में सक्षम होंगे. कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, "आप ओला स्कूटर को अविश्वसनीय स्पीड से रिवर्स कर सकते हैं."
ओला ई-स्कूटर 10 कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जाएगा. इसमें ब्लैक, व्हाइट, ग्रे, यलो, रेड, ब्लू और इनके शेड्स शामिल हैं. कंपनी ने 15 जुलाई से इसकी प्री-बुकिंग 499 रुपए में शुरू की थी.
यह भी पढ़ें: Ola Electric Scooter: खत्म हुआ इंतजार, 15 अगस्त को भारत में लॉन्च होगी ओला की नई इलेक्ट्रिक स्कूटर