Ola Scooter से जुड़ा एक और रोमांचक अपडेट सामने आया है. न्यूज रिपोर्ट्स की मानें तो Ola Scooter आपको खुद बताएगा की उसकी ‘सर्विस कब होनी है’, इसके साथ ही मैकेनिक खुद आपके घर पर आकर स्कूटर की सर्विस करेगा. यानी आपको कहीं भी जाने की जरुरत नहीं होगी.
Ola के मुताबिक उसका Electric Scooter आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) से लैस है. इसलिए ये एक ऐप के जरिए आपके मोबाइल फोन से कनेक्टेड रहेगा. इस ऐप पर आपको स्कूटर की परफॉर्मेंस की जानकारी मिलती रहेगी. ऐसे में जब स्कूटर में कोई खराबी आएगी या इसको सर्विस की जरूरत होगी तो आपको नोटिफिकेशन आ जाएगा.
इसके बाद आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी. आपको सिर्फ अपनी Ola App से सर्विस रिक्वेस्ट जेनरेट करनी होगी. इसके बाद मैकेनिक खुद आपके घर आएगा और स्कूटर की सर्विस करेगा. क्यों हैं ना मजेदार?
ये भी पढ़ें| Top-5 Smart Watch: 3,000 रुपये से कम में खरीदनी है बेस्ट स्मार्टवॉच, देखें लिस्ट