दुनिया में तेजी से फैल रहे कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variants) की रफ्तार भारत में भी तेज हो गई है. देश में मंगलवार दोपहर तक ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 200 पहुंच गई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक सबसे ज्यादा मरीज महाराष्ट्र और दिल्ली में हैं. इन दोनों राज्यों में 54-54 मामले सामने आ चुके हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जो आंकड़ा जारी किया है उसके मुताबिक देश में अब देश के 12 राज्यों में ओमिक्रॉन पहुंच चुका है. महाराष्ट्र-दिल्ली के अलावा तेलंगाना में 20, कर्नाटका में 19, राजस्थान में 18, केरल में 15, गुजरात में 14 और उत्तर प्रदेश में 2 केस सामने आए हैं. शेष 4 राज्यों में एक-एक केस हैं.
ये भी पढ़ें | Omicron in UP: रामपुर में विदेश से लौटे 98 यात्रियों के लापता होने से हड़कंप, इंटेलिजेंस की मदद से सर्च
उधर कोरोना (corona) के मोर्चे पर थोड़ी राहत भरी खबर है. मंगलवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में 5 हजार 326 नए कोरोना केस आए और 453 मरीजों की जान चली गई. देश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या अब 79 हजार से कुछ ज्यादा ही है.