वनप्लस (One Plus) की एक फ्लैगशिप डिवाइस वनप्लस 9 पर Amazon की तरफ से बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है. स्मार्टफोन पर 7,000 रुपये की छूट ऑफर हो रही है. इसे कंपनी ने मार्च 2021 में लॉन्च किया था. इसकी कीमत 46,999 रुपये रखी गई है. जोकि इसका बेस वेरिएंट है. मगर, ई-कॉमर्स साइट Amazon पर SBI क्रेडिट कार्ड के साथ इसे सिर्फ 39,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.
स्मार्टफोन की बात की जाए तो कंपनी ने इसमें कई शानदार फीचर दिए हैं. OnePlus 9 एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड OxygenOS 11 आउट-ऑफ-द-बॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. OnePlus 9 के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है. OnePlus 9 में 6.55-इंच AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. इसका रेज्योलूशन 2400x1800 pixels हैं.
बता दें कि स्मार्टफोन को कंपनी की तरफ से 49,999 रुपये की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया गया था.