स्मार्टफोन्स, टीवी, ईयरफोन्स से भारतीय ग्राहकों को दीवाना बनाने वाली चीन की पॉप्युलर कंपनी OnePlus जल्द ही Smartwatch और Fitness Band भी लॉन्च कर सकती है. लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक वनप्लस के इस पहले बैंड में कई नई खूबियां हो सकती है और इसमें फीचर्स की भरमार होगी. Oneplus के Fitness Band को इंडियन मार्केट में 3,000 रुपये तक की कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है.