नीदरलैंड्स की जानी मानी इलेक्ट्रॉनिक कंपनी Philips ने चाइनीज मोबाइल कंपनी Xiaomi पर पेटेंट के उल्लंघन का आरोप लगाया है. फिलिप्स ने कोर्ट में कहा है कि शाओमी अपने स्मार्टफोन के कुछ मॉडल में यूनिवर्सल मोबाइल टेलीकम्यूनिकेशन सर्विस यानी UTMS इनहैंसमेंट (HSPA, HSPA+) और LTE टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रही, जबकि पेटेंट के मुताबिक इन टेक्नोलॉजी पर उसका अधिकार है. फिलिप्स ने शाओमी के उन सभी स्मार्टफोन की भारत में बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है जिनमें फिलिप्स के पेटेंट का उल्लंघन हुआ है. फिलिप्स ने इस संबंध में दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। दिल्ली हाई कोर्ट ने शाओमी और फिलिप्स को अपने भारतीय बैंक अकाउंट में 1,000 करोड़ रुपये बैलेंस रखने का आदेश दे रखा है.