भारत में सरकार ने पबजी मोबाइल को पिछले से बैन कर दिया था. नेपाल, पाकिस्तान, अफगानिस्तान के बाद अब भारत का एक और पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश भी बैटल रॉयल गेम PUBG Mobile और Garena Free Fire को अपने देश में बैन कर रहा है. भारत में पबजी को प्राइवेसी और सिक्योरिटी की वजह से बैन किया गया था लेकिन बांग्लादेश में PUBG Mobile और Garena Free Fire के बैन होने का कारण अलग है.
बांग्ला देश के मशहूर टैबलॉयड की रिपोर्ट में कहा गया है कि बांग्लादेश सरकार PUBG Mobile और Garena Free Fire को जल्द बैन कर सकती है. सरकार का मानना है कि PUBG Mobile और Garena Free Fire जैसे वीडियो गेम से बच्चों की आदतें खराब हो रही हैं और वे न सिर्फ इसके आदी हो रहे हैं बल्कि बच्चे ऐसे गेम्स के कारण हिंसक भी हो रहे हैं.