फेसबुक ने न्यू ईयर की शाम पर इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म Whatsapp के जरिए किए गए कॉल्स को लेकर आंकड़े बताए हैं, जो वाकई हैरान करने वाले हैं. इन आंकड़ों के मुताबिक इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म Whatsapp से न्यू ईयर की शाम को दुनियाभर में कुल 1.4 अरब वॉयस और वीडियो कॉल्स किए गए. फेसबुक के दावे के मुताबिक, ये Whatsapp के जरिए अब तक किसी एक दिन में किए गए सबसे ज्यादा कॉल्स हैं और पिछले साल के मुकाबले में ये आंकड़ा 50% ज्यादा है.