Renault की दक्षिण कोरिया की यूनिट Renault सैमसंग मोटर्स कॉर्प दिसंबर में चार दिनों के लिए बुसान स्थित फैक्ट्री में उत्पादन बंद रहेगा. कंपनी 11, 23, 24 और 31 दिसंबर को प्लांट बंद रखेगी. कोरोना महामारी और नए मॉडल की कमी के कारण Renault को इस वर्ष बिक्री में भारी गिरावट का सामना करना पड़ा है. कोरोना की वजह से इन दिनों पूरी दुनिया में ऑटो सेक्टर में मंदी का दौर चल रहा है. खबर है कि कंपनी 10 नवंबर से ही ऑपरेशन टाइम कम होने की वजह से प्लांट में रात भर के लिए ऑपरेशन को निलंबित करना शुरू कर देगी.