मेड इन इंडिया Renault Triber ने ग्लोबल एनकैप की तरफ से किए गए क्रैश टेस्ट में 4 स्टार रेटिंग (4 star rating) हासिल की है. ये रेटिंग एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए दी गई है. पिछली सीट पर बच्चों की सुरक्षा के लिए इस कार को 3 स्टार मिले हैं.
किफायती सबकॉम्पैक्ट MPV सेगमेंट को देखते हुए ये स्कोर Renault इंडिया के लिए भी एक बड़ा कदम है क्योंकि Kwid, Duster और Lodgy की परफॉर्मेंस क्रैश टेस्ट में काफी खराब रही है. बता दें कि रेनॉ ट्राइबर 2021 में क्रैश टेस्ट की गई पहली कार है.