शाओमी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi 11 अब जल्द ही चीन के अलावा दूसरे देशों के बाजार में सेल के लिए उपलब्ध हो सकता है. रिपोर्ट्स की मानें तो पिछले साल दिसंबर में चीन में लॉन्च हुआ Mi 11 अगले हफ्ते से दूसरे बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. हालांकि, अभी तक आधिकारिक तौर से इसकी घोषणा नहीं की गई है. Mi 11 स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें शानदार डिस्प्ले के साथ पावरफुल स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट मौजूद है. इसके अलावा 12GB रैम और 108MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है.