Royal Enfield 650 Twin Anniversary Edition: धुग-धुग बुलेट को लेकर लोगों की दीवानगी किसी से छुपी नहीं है, लेकिन इस बार जो हुआ है, उसने तहलका ही मचा दिया है. सिर्फ 2 मिनट में सारी बाइक्स बिक गईं और Sold Out का बोर्ड लग गया.
जानते हैं क्यों? दरअसल, Royal Enfield ने हाल में अपने 650 Twins Anniversary Edition के तहत दो धांसू बाइक्स Continental GT 650 और Interceptor 650 को नए अवतार में उतारा.
कंपनी ने इस स्पेशल एडिशन की सिर्फ 480 Bikes ही बनाई. इसमें इंडियन मार्केट के हिस्से में 120 बाइक्स आईं (Continental GT 650 और Interceptor 650 की 60-60 यूनिट्स). इसलिए भारत में इसकी बुकिंग 6 दिसंबर को जैसे ही शुरू हुई तो सिर्फ 2 मिनट में ही इसकी सारी यूनिट्स बिक गईं और Sold Out का बोर्ड लग गया.
खासियत
Royal Enfield की 650 Twins Anniversary Edition कई मायनों में खास है. कंपनी ने इन्हें रिच ब्लैक क्रोम पेंट थीम में पेश किया है. इन पर हाथ से बना हुआ Royal Enfield का ब्रास का बैज लगा है जिसे कंपनी ने दोनों बाइक्स की टंकी पर जगह दी है.
फीचर्स और कीमत
Royal Enfield 650 Twins Anniversary Edition में 650cc का दमदार इंजन है जो धांसू परफॉर्मेंस देता है. कंपनी ने Royal Enfield के 120 साल पूरे होने के मौके पर ये दोनों स्पेशल एडिशन लॉन्च किए हैं. इनमें Interceptor 650 की कीमत 4.5 लाख रुपए तो Continental GT 650 Anniversary edition की कीमत 4.8 लाख रुपए रखी गई है.
एक्स्ट्रा गारंटी
Royal Enfield के इन एनिवर्सरी एडिशन्स के साथ कंपनी स्पेशल और ओरिजिनल एसेसरीज किट भी दे रही है. साथ ही 3 साल की वारंटी के अलावा चौथे और पांचवे साल की एक्सटेंडेट वारंटी का ऑप्शन भी दिया जा रहा है. यही वजह है कि ग्राहकों ने इन बाइक्स को हाथों हाथ लिया है.
ये भी पढ़ें| 2022 में Electric Two Wheelers का रहेगा जलवा, Harley Davidson से लेकर HERO तक ला रहे हैं धांसू बाइक्स