Samsung Galaxy F6 Flipkart पर पहली बार फ्लैश सेल में बिक्री के लिए आ गया है. इस फ़ोन को भारत में 23,999 रुपये में लॉन्च किया गया है. इस कीमत में आपको फोन में 6जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मिल रही है. Samsung Galaxy F62 ड्यूल -सिम एंड्रॉयड 11 बेस्ड One UI 3.1 पर काम करता है, जिसमें 6.7 इंच फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड प्लस इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले दिया गया है. यह फोन Exynos 9825 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8 जीबी रैम मिलता है. फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है. Samsung Galaxy F62 को इसके अलावा Samsung India के ऑनलाइन स्टोर, Reliance Digital, Jio रिटेल स्टोर्स और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स के जरिए खरीदा जा सकता है।ICICI Bank क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और EMI ट्रांजैक्शन के जरिए 2500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है. फोन को 4 हजार रुपये की नो कॉस्ट EMI में खरीदा जा सकता है.