Samsung ने दुनिया का पहला वाटर-रेसिस्टेंट वाला फोल्डेबल फोन Galaxy Z Fold 3 और Samsung Galaxy Z Flip 3 इंडिया में लॉन्च कर दिया है. ये दोनों फोन नई प्रोटेक्टिव फिल्म से बने हैं जो कि इसकी स्क्रीन को स्क्रैच से भी बचाती है.
Samsung Galaxy Z Fold 3 के स्पेसिफिकेशन्स-
7.6 inches की डिस्प्ले के साथ 4400mAh डुअल-सेल बैटरी दी गई है. जो 25 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. इस Foldable Smartphone में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, इसमें 12 मेगापिक्सल वाइड-एंगल कैमरा, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 12 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस है. साथ ही 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है.
Samsung Galaxy Z Flip 3 के स्पेसिफिकेशन्स-
6.7 inches की डिस्प्ले के साथ 3300 mAh की बैटरी दी जाएगी. वहीं 12 + 12 Megapixels का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा.
दोनों फोन की कीमत-
Samsung Galaxy Z Fold 3 को भारत में 1,49,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है. बेस वेरिएंट में 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. जबकि 12GB रैम और 512GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 1,57,999 रुपये है. ये स्मार्टफोन Phantom Black और Phantom Green कलर वेरिएंट में मिलेगा.
वहीं Samsung Galaxy Z Flip 3 स्मार्टफोन के 8GB + 128GB मॉडल की कीमत 84,999 रुपये और 8GB + 256GB मॉडल की कीमत 88,999 रुपये है. ये स्मार्टफोन Phantom Black और Cream कलर ऑपशन में आएगा.
कब से शुरू होगी बुकिंग ?
भारत में ये दोनों स्मार्टफोन 24 अगस्त से प्री-बुकिंग के लिए एवलेबल होंगे. इनकी प्री-बुकिंग Samsung की ऑफिशियल वेबसाइट, Flipkart और लीडिंग रिटेल स्टोर्स के जरिए की जा सकती है.