सैमसंग ने एक नया प्रॉडक्ट Sero टीवी लॉन्च किया है जो एक रोटेटिंग टीवी है. टीवी की खास बात इसका AI रोटेटिंग फीचर है. यानी की ये टीवी सिर्फ एक क्लिक से ही Horizontal और Vertical ओरिएंटेशन पर रोटेट होगी. सैमसंग की ये टीवी 43 इंच के ब्लू बेजल डिजाइन के साथ आती है. इसमेंं 4.1 चैनल 60 वॉट का फ्रंट फायरिंग स्पीकर्स लगा हुआ है. टीवी में QLED डिस्प्ले टेक्नॉलजी है जो आपको 4K रेजॉल्यूशन वाला कंटेंट दिखाता है. टीवी को हॉरिजॉन्टल या वर्टिकल रोटेट करने और वॉइस कमांड देने के लिए सैमसंग के SmartThings App की जरूरत पड़ती है.
सैमसंग सीरो की कीमत 1,24,990 रुपये है और इसे रिलायंस डिजिटल स्टोर से खरीदा जा सकता है. सैमसंग टीवी को 1190 रुपये की शुरुआती EMI पर भी खरीद सकते हैं. टीवी 10 साल की स्क्रीन बर्न-इन वॉरंटी के साथ आ रही है.