सैमसंग ने भारत में अपने एयर ड्रेसर को लॉन्च कर दिया है. यह एयर ड्रेसर कपड़ों को साफ करने के साथ ही उन्हें सैनिटाइज भी करता है.
Samsung AirDresser की खासियत
सैमसंग एयरड्रेसर में जेट एयर सिस्टम और तीन एयर हैंगर जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसमें दिए गए पावरफुल जेट के जरिए कपड़ों पर मौजूद धूल हटाए जाते हैं. डिवाइस में मौजूद Jet Steam टेक्नॉलजी कपड़ों को सैनिटाइज कर बैक्टीरिया को हटा देता है. वहीं हीट पंप ड्राइंग के जरिए कपड़े कम टेंपरेचर पर ही सूखते हैं. इससे कपड़ों के श्रिंक होने और गर्मी से नुकसान होने का खतरा नहीं रहता. एयरड्रेसर डियोडराइजिंग फिल्टर के साथ आता है ताकि कपड़ों से आने वाली गंध को दूर किया जा सके.
Samsung AirDresser की प्राइस
इस एयर ड्रेसर की कीमत 1,10,000 रुपये है. लॉन्चिंग ऑफर के तहत पर कंपनी इस मशीन में दस हजार रुपए तक की छूट दे रही है. इसके अलावा आप इसको 18 महीने की नो-कॉस्ट-ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं.