सोमवार रात को दुनियाभर में ठप पड़ी फेसबुक (Facebook), व्हाट्सएप (Whatsapp) और इंस्टाग्राम (Instagram) की सेवाएं, मंगलवार तड़के 4 बजे के करीब फिर से शुरू हुई. ये सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म करीब छह घंटे से ज्यादा समय तक भारत समेत दुनियाभर में बंद रहे. इससे पूरी दुनिया में अरबों यूजर्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. फेसबुक ने ट्वीट कर फिर से सेवाएं बहाल किए जाने की जानकारी देते हुए अपने यूजर्स से असुविधा के लिए माफी भी मांगी.
दरअसल, सभी एंड्रायड (Andriod), आईओएस (IOS) और वेब प्लेटफॉर्म्स पर ये दिक्कत सामने आई. ये समस्या सोमवार रात करीब 9:15 बजे तब सामने आई. जब यूजर्स न तो मैसेज भेज पा रहे थे और न ही रिसीव कर पा रहे थे. माना जा रहा है कि कंपनी के सर्वर डाउन होने के चलते ये दिक्कत सामने आई. बहराल, कंपनी ने अपनी इस समस्या पर फिलहाल कोई जानकारी साझा नहीं की है.
वहीं, इस आउटेज के बाद से दिग्गज़ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के शेयरों में 6 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई. फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने भी इस आउटेज पर खेद जताते हुए कहा कि मुझे पता है कि आप उन लोगों से जुड़े रहने के लिए हमारी सेवाओं पर कितना भरोसा करते हैं जिनकी आप परवाह करते हैं.
ये भी पढ़ें: खत्म हुआ इंतजार! Tata Punch की प्रीबुकिंग शुरू, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक