स्कोडा इंडिया SUV बाजार में धमाल मचाने के लिए एक और कार ला रही है. कंपनी ने अपनी नई पेशकश का नाम SUV Kushak रखा है. मिड-साइज़ एसयूवी यह नाम संस्कृत के शब्द 'Kushak' से लिया गया है, जिसका अर्थ है राजा है. ये गाड़ी Volkswagen समूह की ‘इंडिया 2.0’ परियोजना के तहत विकसित पहली गाड़ी है. कंपनी ने बताया है कि कुशाक को 2021 की दूसरी तिमाही तक पेश किया जाएगा. स्कोडा की कुशाक में ग्राहकों को स्प्लिट LED हेडलैम्प्स और 17 इंच के एलॉय व्हील देखने को मिलेंगे. इसकी कीमत 10 से 16 लाख रुपए के बीच रखे जाने का अनुमान है बता दें कि स्कोडा की ये गाड़ी हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और टाटा हैरियर जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी.