त्योहार होली का है, तो मौज-मस्ती तो बनती ही है. लेकिन खेल-खेल में अगर आपकी जेब में स्मार्टफोन हो और उसमें पानी चला जाए, तो ऐसे में क्या करें. आइए आपको बताते हैं ऐसी स्थिति में कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करके आप फोन को घर पर ही रिपेयर कैसे कर सकते हैं.
Happy Holi 2022 Wishes: इस होली अपनों को भेजें ये प्यार भरे बधाई संदेश और शुभकामनाएं
1. अगर फोन में पानी चला गया है तो उसे ड्रायर से सुखाने की गलती न करें. ड्रायर की गर्म हवा से फोन के सर्किट्स पिघल सकते हैं.
2. फोन में पानी चले जाने के तुरंत बाद फोन को ऑफ कर दें. साथ ही किसी भी बटन का इस्तेमाल न करें. अगर फोन ऑन रहता है तो शॉर्ट सर्किट होने का ख़तरा बना रहता है.
3. फोन में मौजूद हेडफोन जैक और फोन के यूएसबी पोर्ट का इस्तेमाल पानी के पूरी तरह से सूख जाने तक न करें। इससे इंटरनल पार्ट्स खराब हो सकते हैं।
4. फोन में अगर कोई एसेसरीज (बैटरी, मेमोरी कार्ड आदि) लगी हैं तो उन्हें अलग कर दें। साथ ही सभी को अलग टावल पर रख दें। फोन के सभी पार्ट्स को अच्छे से सुखाना बेहद जरूरी है।
5. फोन के इंटरनल पार्ट्स को सुखाना भी अहम है। इसके लिए आपको सूखे चावल किसी बर्तन या पॉलिथिन में लेने होंगे और उसमें फोन को रखना होगा। आपको बता दें कि चावल तेजी से नमी सोखते हैं।
6. वहीं, चावल के बर्तन के अलावा सिलिका जेल पैक का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। ये पैक्स भी तेजी से नमी सोखते हैं।
7. सिलिका पैक या चावल के बर्तन में कम से कम 24 घंटे का फोन को रखें। जब फोन पूरी तरह से सूख जाए तब इसे ऑन करे दें।
Holi 2022: इस बार की होली में एक्सपर्ट सलाह से दें बालों को पूरी प्रोटेक्शन