Tata Punch Price: टाटा मोटर्स ने अपनी नई कार Punch को लॉन्च कर इंडियन कस्टमर्स को दिवाली गिफ्ट दे दिया है. खास बात ये है कि Tata ने अपनी इस सब-कॉम्पैक्ट SUV को 5 लाख 49 हजार रुपये की शुरुआती कीमत पर भारतीय बाजार में उतार है.
Safety के नजरिये से Tata Punch को ग्लोबल NCAP से 5 स्टार रेटिंग मिली है. जो इसकी मजबूती को एक गारंटी देती है.
माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि Tata Punch मैनुअल टांसमिशन में 18.97 kmpl और ऑटोमैटिक में 18.82 kmpl माइलेज देने में सक्षम है.
इसमें ऊंचा ग्राउंड क्लियरेंस, कमांडिंग ड्राइव पोजिशन, सभी सवारियों के लिए बेहतर स्पेस और हाई-एंड फीचर्स मौजूद हैं. साथ ही 16 इंच के डायमंड-कट व्हील हैं जो इसकी ड्राइव को स्मूद बनाते हैं.
माइक्रो एसयूवी Tata Punch में सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, Apple कार प्ले और Android ऑटो के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग दिया गया है. टाटा मोटर्स ने अपनी Punch को Pure, Adventure, Accomplished और Creative वेरिएंट में उतारा है.
Tata Punch Pure की शुरुआती कीमत 5.49 लाख रुपये है, जो टॉप वेरिएंट Tata Punch Creative के लिए 8.49 लाख रुपये तक जाती है. अगर आप Tata Punch को खरीदना चाह रहे हैं तो फिर 21 हजार रुपये देकर बुक करा सकते हैं. इसकी प्री-बुकिंग 4 अक्टूबर से ही चालू है.
ये भी पढ़ें| MG Astor: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस है MG की ये नई कार, आपसे करेगी बातें