Twitter पर किया गया सबसे पहला ट्वीट अब बिक रहा है. Twitter के CEO जैक डोर्सी अपना सबसे पहला ट्वीट बेच रहे हैं. ये ट्वीट डोर्सी के अकाउंट से मार्च 2006 में किया गया था. इसमें लिखा था- 'जस्ट सेटिंग अप माय ट्विटर' डोर्सी ने अपने पहले ट्वीट को यूनिक डिजिटल सिग्नेचर के तौर पर Valuables by cent नाम की वेबसाइट पर लिस्ट किया है. ये साइट ट्वीट्स को नॉन-फंजिबल टोकन्स (NFTs) की तरह बेचती है. इस वेबसाइट पर जैक डोर्सी का ये पुराना ट्वीट बिक्री के लिए उपलब्ध है और खबर लिखे जाने तक इस ट्वीट को खरीदने के लिए जो बड़ी बोली लगी है वो है 6,00,000 डॉलर यानि लगभग 4,39,08,540 रुपये.