न्यू Classic 350 की लॉन्चिंग के बावजूद सितंबर का महीना Royal Enfield के लिए कुछ खास नहीं रहा और कंपनी की सेल धड़ाम गिरी.
जिस बेसब्री से नई जेनरेशन Classic 350 का लोगों को इंतजार था, उसका असर कंपनी की बिक्री पर नहीं दिखा.
कंपनी के सेल्स डेटा के हिसाब से उसने सितंबर में 33,529 बाइक्स बेची. जबकि पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 60,331 बाइकें बेची थी. यानी इस साल की बिक्री में 44% की बड़ी गिरावट देखी गई.
हालांकि कंपनी का कहना है कि सेमीकंडक्टर की कमी के कारण उसकी सेल प्रभावित हुई है और आने वाले वक्त में इसमें जरूर सुधार होगा.
ये भी पढ़ें| Amazon और Flipkart पर जारी है सबसे बड़ा ऑनलाइन शॉपिंग मेला, ऐसे उठाए इसका फायदा