अगर आप इस न्यू ईयर में कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो जनवरी के फस्ट वीक में लॉन्च होने वाली इन तीन धांसू कारों को जरूर देख लीजिए.
Audi A4 Facelift
ऑडी अगले महीने यानी 5 जनवरी 2021 को भारत में प्रीमियम सिडान Audi A4 Facelift लॉन्च करेगी. इस कार की बुकिंग शुरू हो चुकी है और आप चाहें तो 2 लाख रुपये देकर इसे बुक करा सकते हैं. Audi A4 Facelift को 45-50 लाख रुपये के रेंज में लॉन्च किया जा सकता है.
Toyota Fortuner Facelift
टोयोटा अपनी धांसू एसयूवी फॉर्च्यूनर का फेसलिफ्ट वर्जन 6 जनवरी 2021 को लॉन्च करेगी. Toyota Fortuner Facelift को 35 से 45 लाख रुपये की रेंज में लॉन्च किया जा सकता है.
Jeep Compass Facelift
Jeep Compass फेसलिफ्ट जनवरी 2021 के पहले हफ्ते में 7 तारीख को लॉन्च हो रही है. इस नए वेरियंट के एक्सटीरियर और इंटीरियर में काफी बदलाव देखने को मिल सकते हैं. इस एसयूवी को 18-30 लाख रुपये के रेंज में लॉन्च किया जा सकता है.