पाकिस्तान के सिंधु उच्च न्यायालय (Sindhu High Court) ने अस्थायी रूप से टिकटॉक (TikTok) को बैन (Temporary ban) कर दिया है. पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण (PTA) को अगली सुनवाई यानी 8 जुलाई तक चीनी ऐप (Chinese app) को निलंबित करने का निर्देश दिया है. TikTok पर पाकिस्तान में अनैतिकता और अश्लीलता को बढ़वा देने का आरोप है.
याद करेंगे तो पाएंगे कि, यह दूसरी बार है जब इस साल देश में टिकटॉक को बैन किया गया है. अक्टूबर 2020 में, पीटीए ने अश्लील और अनैतिक सामग्री के बारे में शिकायतें मिलने के बाद पहली बार टिकटॉक पर प्रतिबंध लगा दिया, लेकिन 10 दिनों के बाद प्रतिबंध हटा लिया.