डेटिंग ऐप Tinder अपने Gen Z मेम्बर्स को vaccination के लिए एनकरेज करने के मकसद से भारत में Vaccine initiative शुरू कर रहा है. इस पहल के तहत मेम्बर्स को स्टिकर शो करने और उनके प्रोफाइल पर वैक्सीनेशन स्टेटस डिस्प्ले का फीचर दिया जाएगा. इसके अलावा Gen Z डिजिटल एजुकेशनल गाइड के लिए https://tinder.knowthevaccine.com/ कस्टम बनाया गया है.
इस एडुकेशनल गाइड के जरिए यूजर ‘वैक्सीन क्या है? ‘क्या मैं अभी बाहर जा सकता हूं?’ ‘क्या मुझे वैक्सीन के बाद कोविड हो सकता है?’ जैसे आसान सवालों के #apnatimeayega, रिस्क नहीं लेने का जैसे मजेदार जवाब मिलेंगे.