Top 5 Selling Bikes: अगर आप बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं और मार्केट में मौजूद ढेरों ऑप्शन्स से थोड़ा कंफ्यूज हैं, तो ये खबर आपके लिए ही है. आज हम आपको उन पांच बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मार्केट में काफी डिमांड है और कीमत भी ज्यादा नहीं है. आइए जानते हैं इनके बारे में-
Hero Splendor
Hero की Splendor अगस्त 2021 में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक रही है. अगस्त में कंपनी ने इस बाइक की कुल 2,41,703 यूनिट्स की बिक्री की है. इसकी कीमत 63 हजार रुपए से शुरू है.
Honda CB shine
अगस्त 2021 में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक Honda CB shine बाइक रही है. पिछले महीने इस बाइक की 1,29,926 यूनिट्स बिकी हैं. इसकी कीमत 57 हजार रुपए से शुरू है.
Hero HF Deluxe
टॉप लिस्ट में तीसरे पायदान पर Hero HF Deluxe रही है. अगस्त 2021 में कंपनी ने इसकी 1,14,575 यूनिट्स की बिक्री की थी. Hero HF Deluxe की कीमत करीब 39 हजार रुपए से शुरू है.
Bajaj pulsar
लिस्ट में चौथे और पांचवे पायदान पर Bajaj pulsar रही है, Bajaj ने pulsar की पिछले महीने 66,107 यूनिट्स की बिक्री की थी. Bajaj pulsar की कीमत 70 हजार से शुरू होकर टॉप मॉडल के लिए 1 लाख 67 हजार रुपए तक जाती है.
Bajaj Platina
Bajaj की ही Platina पांचवी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है. Bajaj ने पिछले महीने इसकी 56,615 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. Platina की कीमत करीब 40 हजार रुपए से शुरू है.
ये भी पढ़ें| Tata Motors: कमर्शियल व्हीकल 1 तारीख से होंगे महंगे, 2 फीसदी तक बढ़ोतरी