iPhone इस्तेमाल करने वालों के लिए अलग ऐप स्टोर की सुविधा होती है. गूगल प्ले स्टोर की ही तरह इस पर ऐप्स होते हैं जिनमें कुछ फ्री और कुछ पेड ऐप्स होते हैं. आइए आपको बताएं 5 ऐसे फ्री गेमिंग ऐप्स के बारे में जिन्हें Apple ने खुद भी क्वॉलिटी, डिजाइन, इस्तेमाल हर एक मामले में खरा पाया है.
iPhone फ्री गेमिंग ऐप्स