Top5 Cars: दिवाली के फेस्टिव सीजन में अगर आप भी कार खरीदने का इरादा रखते हैं तो हम आपको बताते हैं कुछ अच्छे सजेशन. देखते हैं वो कौन सी टॉप 5 कार्स हैं जिन्होंने सितंबर के महीने में रिकॉर्ड तोड़ कमाई की और बन गईं इंडिया की बेस्ट सेलिंग कार्स.
1. Maruti Suzuki Alto
सितंबर में कुल 12,143 कारें बिकीं
कीमत- 3.15 लाख रुपए से शुरू
2. Maruti Suzuki Ertiga
सितंबर में 11,308 कारें बिकीं
कीमत- करीब 8 लाख रुपए से शुरू
3. Kia Seltos
सितंबर में कुल बिक्री 9,583 यूनिट्स
कीमत- करीब 10 लाख रुपए से शुरू
4. Tata Nexon
सितंबर में 9,211 कारें बिकीं
कीमत- Rs 7.28 लाख से शुरू
5. Hyundai Creta
सितंबर में बिकीं 8,193 कारें
कीमत- 10.16 लाख रुपए से शुरू
तो ये हैं सितंबर में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-5 कार्स. तो इनमें से कौन सी खरीदेंगे आप ?
पर एक अहम बात आपको बता दें, कार मार्केट में वेटिंग की लंबी लाइन लगी है. जानते हैं क्यों? क्योंकि कार्स में लगने वाले चिप की सप्लाई जो रुकी पड़ी है. लिहाजा कारों की डिलिवरी रुकी है या बेहद धीमी है.
ये भी पढ़ें| टाटा का दिवाली गिफ्ट, मच अवेटेड कार Tata Punch को किया लॉन्च, जानें कितनी होगी कीमत