Toyota C+pod: जापानी कंपनी Toyota ने अपनी सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार C+pod के बारे में बताया है कि इसे छोटी दूरी के लिए बनाया गया है. कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर C+Pod 150 किलोमीटर तक चलती है.
चार्जिंग
चार्जिंग की बात करें तो 200Volt/16A पावर सप्लाई की मदद से ये कार केवल 5 घंटे में फुल चार्ज हो सकती है. लेकिन, 100Volt/6A स्टैंडर्ड पावर सप्लाई की मदद से इस कार को फुल चार्ज होने में 16 घंटे लगेंगे.
कीमत
Toyota ने अपनी टू सीटर C+Pod को X ट्रिम और G ट्रिम वेरिएंट्स में लॉन्च किया है. इसके X वेरिएंट की कीमत 1.65 मिलियन येन है, जो भारतीय करेंसी के मुताबिक 11.75 लाख रुपये है. वहीं, इसके G वेरिएंट की कीमत 1.71 मिलियन येन है, जो इंडियन करेंसी के मुताबिक 12.15 लाख रुपये है.
ये भी पढ़ें: 2021 Renault Kwid: 4.06 लाख रुपए में लॉन्च हुई ये फैमिली कार, कितनी है दमदार? देखें Review