बीते मार्च-मई महीने के दौरान लॉकडाउन होने के कारण टेलीकॉम कंपनियों के मोबाइल सब्सक्राइबर्स की संख्या में भारी कमी आई है. एक करोड़ 70 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स घटे हैं. जून-अगस्त के महीने तक हालात सामान्य नहीं हो पाए हैं. वहीं जियो यूजर्स की संख्या एक करोड़ से ज्यादा बढ़ी है. टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया TRAI ने यह जानकारी साझा की है. दरअसल, लॉकडाउन के कारण महानगरों में रहने वाले लाखों मजदूर और लोअर मिडिल क्लास के लोग पलायन करने लगे और इसका व्यापक असर टेलीकॉम सेक्टर पर पड़ा. मोबाइल सब्सक्राइबर्स की संख्या में कमी ज्यादातर महानगरों में देखी गई है, वहीं ग्रामीण इलाकों में मोबाइल सब्सक्राइबर्स की संख्या में बढो़तरी हुई है.