Parag Agrawal is new twitter CEO: मशहूर माइक्रो ब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म ट्विटर के CEO जैक डॉर्सी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उनकी जगह पर भारतीय मूल के 37 साल के IIT ग्रैजुएट पराग अग्रवाल को ट्विटर बोर्ड ने अपना नया सीईओ चुना है.
जैक डॉर्सी (Jack Dorsey) ने अपने इस्तीफे के बारे में लिखा- “मेरे इस्तीफे की पहली वजह ये है कि पराग कंपनी के सीईओ बनने जा रहे हैं. बोर्ड ने एकमत से पराग की नियुक्ति की है. पिछले कुछ समय से वो मेरी भी चॉइस रहे हैं. कंपनी का कायापलट करने वाले हर फैसले के पीछे पराग की भूमिका रही है. वे उत्सुक हैं, गहराई से चीजों को जांचते हैं, तर्कवादी, क्रिएटिव, डिमांडिंग, खुद से परिचित और विनम्र हैं. वे दिल और दिमाग से काम करते हैं और ऐसे शख्स हैं जिससे रोज मैं कुछ सीखता हूं. ट्विटर के सीईओ के रूप में मेरा उन पर गहरा विश्वास है.”
वहीं, पराग अग्रवाल (Parag Agrawal) ने भी ट्वीट कर जैक और कंपनी का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने लिखा- “जैक और हमारी पूरी टीम का आभार. मैं भविष्य के लिए काफी उत्सुक हूं. मुझमें विश्वास दिखाने और मुझे समर्थन देने के लिए आप सबका शुक्रिया.”
IIT Bombay से इंजीनियरिंग और स्टैनफोर्ड से पीएचडी करने वाले पराग अग्रवाल साल 2011 में ट्विटर से जुड़े, वे 2017 से इसके CTO यानि चीफ टेक्निकल ऑफिसर थे.
ये भी पढ़ें| Bitcoin पर वित्त मंत्री का बड़ा बयान, कहा- नहीं मिलेगी Cryptocurrency को मान्यता