Twitter ने अपने Fleets फीचर को अब ग्लोबली जारी करना शुरू कर दिया है. इसी साल जून में Twitter Fleets को टेस्टिंग के तौर पर भारत, ब्राजील, इटली और दक्षिण कोरिया में जारी किया था. Fleets को ट्विटर ने इसी साल जून में भारत में लॉन्च किया है. फ्लीट्स ट्विटर ऐप में सबसे ऊपर व्हाट्सएप स्टोरीज की तरह दिखता है. ट्विटर यूजर्स इस फीचर के जरिए फोटो और वीडियो पोस्ट कर सकेंगे, जो 24 घंटे बाद खुद-ब-खुद गायब हो जाएंगे. ट्विटर का फ्लीट्स फीचर Instagram और Snapchat स्टोरी फीचर की तरह ही काम करता है. आईफोन और एंड्रॉयड यूजर्स दोनों ही इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं.