Twitter New Policy: डिजिटल युग में सूचना का सशक्त माध्यम बन चुके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Social Media Platform) ट्विटर ने अपनी पॉलिसी में बड़ा बदलाव किया है. जिसके बाद अब यूजर किसी दूसरे की निजी तस्वीर और वीडियो को शेयर नहीं कर पाएंगे. इसके लिए उसे अकाउंट होल्डर की अनुमति लेनी होगी. बिना अकाउंट होल्डर की अनुमति के उसकी तस्वीर शेयर करने पर अगर शिकायत होती है तो ऐसा करने वालों के खिलाफ ट्विटर कार्रवाई करेगा. यहां तक की उसका ट्विटर अकाउंट बंद भी किया जा सकता है. ट्विटर की ये सख्ती रीट्वीट के मामले में भी लागू होगी.
ये भी पढ़ें: SC ने दिल्ली सरकार से पूछा- जब बड़े WFH कर रहे तो बच्चों के स्कूल क्यों खुले हैं?
प्राइवेसी उल्लंघन का हवाला देते हुए ट्वीटर ने अपना तर्क पेश किया है. कंपनी की ओर से कहा गया है कि अभी कोई भी किसी की निजी फोटो को शेयर करने लगता था. कंपनी ने कहा है कि इस संबंध में लगातार शिकायतें भी मिल रहीं थीं. जिसके बाद हमने ये फैसला लिया है. बता दें कि ट्विटर का ये नया नियम नियम 30 नवंबर 2021 से लागू हो गया है.