Twitter वेरिफिकेशन प्रोसेस फिर से शुरू कर रहा है. ये प्रोसेस करीब तीन साल से बंद था. ट्विटर का सेल्फ-सर्व एप्लिकेशन को रीलॉन्च किया जा रहा है ताकि लोग वेरिफिकेशन के लिए अप्लाई कर सकें. अब वेरिफिकेशन प्रोसेस फिर से शुरू होने के बाद कई और अकाउंट्स को ब्लू टिक मार्क मिल सकेगा. इसके साथ ही इनकंप्लीट या इनएक्टिव अकाउंट से ब्लू बैज हटा लिया जाएगा. साथ ही ट्विटर के नियामों का उल्लंघन करने पर भी वेरिफिकेशन का ब्लू टिक छीन लिया जाएगा.