Tata Punch: Tata की अपकमिंग मिनी SUV 'Punch' की अनॉफिशियल बुकिंग शुरू हो गई है. न्यूज रिपोर्ट्स की मानें तो दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े शहरों में डीलर 5 हजार से लेकर 11 हजार रुपए में Tata Punch की बुकिंग कर रहे हैं.
लॉन्चिंग से पहले Tata की इस मिनी SUV के कुछ फीचर्स भी लीक हुए हैं. जैसे-
खबर है कि इस कार को 4 अक्टूबर को लॉन्च किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें| Amazon और Flipkart पर 3 Oct से शुरू होगा ऑनलाइन शॉपिंग मेला, Best Deal पाने के लिए सीखें आसान Tricks