इस वीडियो में जानिए उन सर्विस के बारे में जो इस मुद्दे से निपटती हैं, और आप क्या कर सकते हैं इन्हें इस्तेमाल करने के लिए.
Google एक सपोर्ट फ़ॉर्म देता है, जिससे आप किसी मृत यूजर के अकाउंट से डेटा एक्सेस की रिक्वेस्ट कर सकते हैं. आपको क्या मिलेगा इसकी कोई गारंटी नहीं है, Google का कहना है कि वे 'कुछ परिस्थितियों में' मृत यूजर के अकाउंट से कॉन्टेंट दे सकते हैं परन्तु पासवर्ड या लॉगिन डिटेल्स नहीं मिलेगी.
अगर आप चाहते हैं कि यह प्रक्रिया आपके फैमिली या फ्रेंड्स के लिए मुश्किल न हो, तो आप अपने अकाउंट के लिए Google के Inactive Account Manager को सेट कर सकते हैं, जहां आप एक शख्स को नोटिफाई कर सकते हैं, अगर आपका अकाउंट निर्धारित समय के लिए inactive रहता है.
ये भी देखें: Google ने बैन किए पैसे चुराने वाले Apps, आप भी कर दें डिलीट
Facebook अब आपको 'Legacy contacts' को नॉमिनेट करने की इजाज़त देता है, जो आपके मरने के बाद आपके अकाउंट को मैनेज कर सकते हैं. ये Facebook account settings के जरिए किया जा सकता है. आप यह भी तय कर सकते हैं कि आप अपना अकाउंट हटाना चाहते हैं या archive करना चाहते हैं. Facebook आपके अकाउंट को archive कर सकता है, जिसके बाद नाम से पहले 'Remembering' शब्द दिखाई देता है.
मतलब ये है कि अभी भी लोग उस अकाउंट के ज़रिये शेयर की गई फ़ोटो और पोस्ट देख सकते हैं और उन्हें 'legacy contacts' द्वारा सीमित क्षमता में मैनेज किया जा सकता है.
अगर मृतक की फैमिली या दोस्त चाहें तो मौत का सबूत देकर, Facebook से रिक्वेस्ट कर सकते हैं की इस अकाउंट में 'Remembering' शब्द ऐड कर दें. Instagram, जो Meta ओन करता है, उसके पास legacy contact ऑप्शन नहीं है, लेकिन यह दोस्तों या फैमिली को अकाउंट Remembering बनाने के लिए allow करता है.
आपके चले जाने के बाद किसी अकाउंट का क्या होता है, यह तय करने में आपकी मदद करने के लिए Twitter के पास कोई टूल नहीं है. वेबसाइट का कहना है कि यह किसी भी अकाउंट को deactivate कर देगी जो 6 महीने तक inactive है. Twitter कहता है कि अगर फैमिली के किसी verified member या आपके साथ काम करने वाले कोई authorised व्यक्ति द्वारा request किया जाता है, तो वह account को deactivate कर सकता है. इसके लिए उनके पास एक privacy inquiry form है.
ये भी देखें : Twitter पर फेक न्यूज, गलत जानकारी और भ्रामकता वाले ट्वीट्स होंगे एक्सपोज, वॉर्निंग लेबल आएगा नजर