Dogecoin डिजिटल करेंसी है जो Elon Musk की पहली पसंद है. डोश कॉइन की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि बिटकॉइन (Bitcoin) को टक्कर देते हुए क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में Dogecoin फिलहाल टॉप पर है. इसे लेकर Elon Musk लाइव भी आने वाले हैं. Dogecoin के लेटेस्ट हाइक ने यहां ऑटोमेकर होंडा मोटर कॉर्पोरेशन लिमिटेड को भी पीछे छोड़ दिया है. होंडा का मार्केट कैप जहां 54.52 बिलियन डॉलर का है तो वहीं Dogecoin ने इसे पीछे छोड़ते हुए अपना मार्केट कैप 86 बिलियन डॉलर कर लिया है.
आपको ये जानकारी मजेदार लगेगी कि Dogecoin के क्रिएटर बिली मार्कस ने साल 2015 में अपने सारे क्रिप्टोकरेंसी होल्डिंग्स को इसलिए बेच दिया था ताकि वो होंडा सिविक (Honda Civic) खरीद सकें. साल 2021 में Dogecoin ने अब तक लोगों को सबसे ज्यादा रिटर्न्स दिए हैं. यानी की इसमें 8000 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है तो वहीं बिटकॉइन 91.29 प्रतिशत का रिटर्न्स देता है.