पॉपुलर मैसेजिंग ऐप WhatsApp एक बार फिर प्राइवेसी पॉलिसी लागू करने को लेकर जानकारी दी है. कंपनी ने अपने ब्लॉग के जरिए शुक्रवार सुबह प्राइवेसी पॉलिसी रिलीज कर दी. हालांकि, इस बार ज्यादा एहतियात बरतते हुए कंपनी ने पहले ही साफ कर दिया है कि नई प्राइवेसी पॉलिसी का असर यूजर्स की पर्सनल चैट पर नहीं पड़ेगा. कंपनी के मुताबिक, पर्सनल मैसेज और कंटेंट एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन से पूरी तरह सुरक्षित रहेगा. कंपनी का कहना है कि, नई प्राइवेसी पॉलिसी सिर्फ बिजनेस अकाउंट्स के लिए रिलीज की गई है. जिसके तहत कंपनी WhatsApp Business के यूजर्स के लोकेशन और कॉन्टेक्ट लिस्ट ले सकती है. बता दें कि इससे पहले जनवरी में व्हाट्सऐप ने प्राइवेसी पॉलिसी अपडेट का अलर्ट जारी किया था, जिसके बाद देशभर में उठे विरोध के बीच कंपनी ने फैसला लिया था.