WhatsApp का नुकसान हमेशा से ही Telegram जैसे मैसेजिंग ऐप्स के लिए फायदे का सौदा होता है. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ. सोमवार रात पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग एप Whatsapp के डाउन होने से Telegram को बड़ा फायदा हुआ.
Telegram के CEO Pavel Durov ने बताया कि आउटेज के दौरान इसने 70 मिलियन यानी 7 करोड़ नए यूजर्स को ऐड किया था. उन्होंने अचानक बढ़े इस ग्रोथ को 'ईजीली हैंडल' करने पर अपनी टीम को भी बधाई दी.
इसके अलावा Signal एप के यूजर्स में भी अच्छी खासी बढ़ोतरी देखी गई.
ये भी पढ़ें| Apple Watch Series 7: भारत में लॉन्चिंग से पहले ही लीक हुई कीमत, फटाफट जानें प्राइस रेंज