मैसेजिंग सर्विसेस कंपनी WhatsAPP ने इस साल 15 मई से 15 जून के बीच 20 लाख भारतीय अकाउंट्स (Accounts) पर रोक लगाई है, जबकि इस दौरान उसे शिकायत की 345 रिपोर्ट्स मिली. दरअसल ये बात कंपनी की पहली मासिक अनुपालन रिपोर्ट में सामने आई है. दरअसल नए आईटी नियमों के तहत 50 लाख से ज्यादा यूजर्स वाले डिजिटल प्लैटफॉर्म्स के लिए हर महीने ऐसी अनुपाल रिपोर्ट पब्लिश करना ज़रूरी है.
गुरुवार को कंपनी ने बताया कि 95 से ज्यादा ऐसी पाबंदियां बल्क मैसेज के Unauthorised इस्तेमाल की वजह से लगाए गए हैं. फेसबुक के ओनरशिप वाली कंपनी ने बताया कि रोक लगाए जाने वाले खातों की संख्या 2019 के बाद से बढ़ी है. क्योंकि उसका सिस्टम और हाईटेक हो गया है और इस तरह के ज्यादा खातों का पता लगाने में मदद मिलती है.
व्हाट्सऐप दुनिया भर में हर महीने औसतन करीब 80 लाख खातों पर रोक लगा रही है या उन्हें निष्क्रिय कर रही है. WhatsAPP के साथ ही दूसरे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स ने भी अपनी अनुपालन रिपोर्ट पब्लिश की है.
यह भी पढ़ें: WhatsApp multi device: अब अलग-अलग डिवाइस में चला सकेंगे एक अकाउंट, डेटा सुरक्षा का भी दावा