Whatsapp पर आप ऑनलाइन हैं या नहीं? इस बात का पता आपकी मर्जी के बिना किसी को भी नहीं लगेगा. इसके साथ ही आप Whatsapp पर आखिरी बार कब ऑनलाइन आए थे. इसका भी कोई पता नहीं लगा सकेगा. क्योंकि अपने यूजर्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए Whatsapp नया फीचर जारी कर सकता है.
ये भी पढ़ें| SUV Cars @2022: XUV 900 से लेकर Tata Coupe तक, अगले साल ये SUV कारें हो सकती हैं लॉन्च
Whatsapp फीचर ट्रैकर WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, आपके Last Seen और ऑनलाइन स्टेटस अपडेट को वो लोग नहीं देख पाएंगे, जिन्हें आप नहीं जानते या जिनके साथ आपने चैट नहीं की. इसके अलावा थर्ड पार्टी ऐप्स के जरिए भी कोई आपका लास्ट सीन और ऑनलाइन स्टेटस नहीं देख पाएगा.