WhatsApp ने Multi-Device फीचर को बीटा यूजर्स के लिए जारी कर दिया है. इस फीचर की मदद से यूजर्स एक व्हाट्सऐप अकाउंट को चार अलग-अलग डिवाइस में चला सकेंगे.
बकौल व्हाट्सऐप, कंपनी का यह नया मल्टी-डिवाइस फीचर एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होगा. मेसेज भेजने से लेकर रीसीव करने वाले यूजर तक के अलावा कोई भी चैट को देख या पढ़ नहीं सकेगा. इससे यूजर्स का डेटा सुरक्षित रहेगा. बता दें, स्टेबल यूजर्स के लिए मल्टी-डिवाइस फीचर का रोलआउट किया जाना अभी बाकी है. फीचर की लॉन्चिंग डेट को लेकर फिलहाल कोई जानकारी शेयर नहीं की गयी है.