भारत में जल्द ही मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप के जरिए ऑनलाइन लेनदेन हो सकेगा. नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने व्हाट्सऐप पे को अनुमति दे दी है. हालांकि, शुरुआत में ये सुविधा सिर्फ 2 करोड़ यूजर्स को ही मिलेगी. बहराल, इस फैसले से गूगल पे, फोन पे जैसी दिग्गज ऑनलाइन पेमेंट कंपनियों को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, व्हाट्सऐप पे से लोगों को अन्य पेमेंट ऐप रखने के झंझट से निजात मिलेगा. तो वहीं, NPCI ने किसी एक कंपनी के एकाधिकार को रोकने के लिए थर्ड पार्टी ऐप के लिए यूपीआई लेनदेन की सीमा भी तय कर दी है.