प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर मचे बवाल के बीच अब पॉपुलर मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी को 3 महीने के लिए एक्सटेंड कर दिया है. कंपनी का कहना है कि प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर यूजर्स में भ्रम है, इसलिए पॉलिसी की शर्तों को समझने के लिए यूजर्स को समय दिया जा रहा है. WhatsApp ने अपने ब्लॉग में लिखा कि 8 फरवरी को किसी को भी अपना अकाउंट सस्पेंड या डिलीट नहीं करना होगा. पहले कहा जा रहा था कि WhatsApp 8 फरवरी 2021 को अपनी टर्म्स ऑफ सर्विस को अपडेट करने जा रहा है और जो यूजर्स इससे एग्री नहीं होंगे, वो इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. हालांकि, कंपनी पहले भी सफाई दे चुकी है कि नई प्राइवेसी पॉलिसी का असर दोस्तों और परिवार के लोगों के साथ होने वाली निजी चैटिंग पर नहीं होगा. दरअसल, अपडेट की खबरों के बाद इसका चौतरफा विरोध हुआ, लोगों ने सिग्नल और टेलीग्राम जैसे ऐप को धड़ल्ले से डाउनलोड किए, जिसके बाद फिलहाल इस अपडेट को रोक दिया गया है.