माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Twitter शुक्रवार की रात भारत में कई यूजर्स के लिए ठप रहा. Downdetector से भी इसकी पुष्टि हुई है. भारत के करीब 900 यूजर्स ने डाउनडिटेक्टर पर Twitter के ठप होने की शिकायत की. किसी यूजर्स ने मोबाइल ऐप के ठप होने तो किसी ने Twitter वेबसाइट के ठप होने की कंप्लेंट की. Twitter के ठप होने से सबसे ज्यादा परेशानी एंड्रॉयड और डेस्कटॉप यूजर्स को झेलनी पड़ी. डाउनडिटेक्टर के मुताबिक शुक्रवार रात 9 बजे लोगों को ट्विटर चलाने में दिक्कत हुई. इसमें दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता, पटना, लखनऊ, जयपुर, अहमदाबाद, मदुरै और बंगलूरू के यूजर्स को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि अब तीनों वर्जन पर ट्विटर को लेकर कोई दिक्कत नहीं है.