अमेरिका में नई सरकार बन गई. नयी सरकार के लिए व्हाइट हाउस की वेबसाइट को भी रीडिजाइन किया गया है. डार्क मोड की इस वेबसाइट में खास बात में इसमें छिपा सीक्रेट जॉब इंविटेशन. यह इंविटेशन मेसेज वेबसाइट की सोर्स कोड में छिपा है. यहां लिखा है, 'अगर आप ये पढ़ रहे हैं, तो बेहतर निर्माण के लिए हमें आपकी जरूरत है.' साथ ही यहां अप्लाई करने के लिए वेबसाइट का लिंक भी दिया गया है. फॉक्स बिजनेस रिपोर्ट के मुताबिक, जो कोडर्स यूएस डिजिटल सर्विस के लिए अप्लाई करना चाहते हैं उन्हें एक एप्लिकेशन कंप्लीट करना होगा और अपना रिज्यूमे अटैच करना होगा सेलेक्ट होने पर उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.